महिला एशियन चैम्पियंस ट्रॉफी हॉकी बड़ा उलटफेर, चीन को 3-0 से हराकर सेमीफाइनल में बनाई जगह

नई दिल्ली। Hockey Women Asian Champions Trophy 2024: शनिवार को भारत ने मौजूदा ओलंपिक सिल्वर मेडलिस्ट चीन को 3-0 से हराकर महिला एशियन चैंपियंस ट्रॉफी हॉकी टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया। भारतीय टीम ने यह जीत शानदार प्रदर्शन के दम पर हासिल की, जिसमें संगीता कुमारी (32वें मिनट) और कप्तान सलीमा टेटे (37वें मिनट) ने दो मैदानी गोल दागे। वहीं, टूर्नामेंट की शीर्ष स्कोरर दीपिका ने 60वें मिनट में पेनल्टी कॉर्नर को गोल में बदलकर जीत को सुनिश्चित किया।

Hockey Women Asian Champions Trophy 2024: इस जीत के साथ दुनिया की नौवें नंबर की टीम भारत ने चार मैचों में आठ अंकों के साथ तालिका में पहला स्थान हासिल कर लिया है। चीन, जिसने चार मैचों में छह अंक जुटाए हैं, दूसरे स्थान पर खिसक गया है। भारत रविवार को जापान के खिलाफ अपना राउंड-रॉबिन अभियान खत्म करेगा। छह टीमों के इस महाद्वीपीय टूर्नामेंट से शीर्ष चार टीमें सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई करेंगी।

Hockey Women Asian Champions Trophy 2024: इससे पहले भारत और चीन का आखिरी मुकाबला इस साल फरवरी में एफआईएच प्रो लीग में हुआ था, जहां चीन ने दोनों बार जीत दर्ज की थी। हालांकि, इस बार भारत ने शानदार प्रदर्शन के साथ उस हार का बदला लेते हुए जीत हासिल की। भारत अब रविवार को जापान के खिलाफ मैदान पर उतरेगा, जहां वह अपने सेमीफाइनल की तैयारियों को मजबूती देगा। इस जीत ने भारत को न केवल आत्मविश्वास दिया है, बल्कि खिताब जीतने की मजबूत दावेदारी भी पेश कर दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *