हरारे। ZIM vs IRE: बेन करन के शानदार शतक के दम पर जिम्बाब्वे ने हरारे में खेले गए तीसरे वनडे मैच में आयरलैंड को 9 विकेट से हरा दिया है। आयरलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए छह विकेट खोकर 240 रन बनाए थे। जिम्बाब्वे ने 39.3 ओवरों में एक विकेट खोकर ये लक्ष्य हासिल कर लिया। इसी के साथ जिम्बाब्वे ने तीन मैचों की वनडे सीरीज 2-1 से अपने नाम कर ली।
ZIM vs IRE: आयरलैंड की कोशिश थी कि वह ये निर्णायक मुकाबला जीतते हुए सीरीज पर कब्जा जमाए, लेकिन पहले जिम्बाब्वे के गेंदबाजों और फिर बेन करन की पारी ने उसके अरमानों पर पानी फेर दिया। करन ने 130 गेंदों पर 14 चौकों की मदद से नाबाद 118 रनों की पारी खेली। उनके अलावा कप्तान क्रेग इरवाइन ने नाबाद 69 रन बनाए।