कोरोना वायरस के बाद अब एक और नया वायरस जूनोटिक लांग्या दुनिया में तबाही मचाने के लिए आ रहा है। चीन में पालतू जानवरों से फैलने वाले इस जानलेवा संक्रमण के 35 मरीज सामने आए हैं। लैंग्या वायरस चीन के शेडोंग और हेनान प्रांतों में पाया गया है।
पूरी खबर सुनने के लिए इस ऑडियो के प्ले बटन को करें क्लिक–